सोनप्रभात लाइव
ब्लड डोनेट कर मना यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्म दिवस
पीड़ित की मसीहा बने अपना दल के बभनी प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह
सोनभद्र। जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा संगठन द्वारा संचालित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महारक्त शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनभद्र के द्वारा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद के ब्लड बैंक रॉबर्टसगंज व दूध्धी ब्लड बैंक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के एक सक्रिय कार्य करती को एक यूनिट ब्लड के लिए दर-दर भटकना पड़ा ताजा प्रकरण 20 सितंबर 2023 का है की उक्त कार्य करती के द्वारा अपनी मां को जिला अस्पताल सोनभद्र में भर्ती कराया गया था जिन्हें ब्लड की नितांत आवश्यकता थी पीड़ित के अनुसार ब्लड ना मिलने के
कंडीशन में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है ऐसा डॉक्टर का कहना था, जिसे लेकर वह पार्टी के कई नेताओं से संपर्क साधा लेकिन उसकी एक भी नहीं सुनी गई, पार्टी के नेताओं द्वारा सिर्फ झूठे-मुठे आश्वासन देकर उसे वर्गलाया जाता रहा, अंत में वह इन राजनेताओं के झूठे वादों से निराश होकर अपना दल के प्रमुख प्रतिनिधि बभनी श्री राजन सिंह से संपर्क साधा तो पीड़ित को एक यूनिट ब्लड का व्यवस्था प्रमुख प्रतिनिधि बभनी राजन सिंह जी के द्वारा किया गया जिसका आभार उस पीड़ित कार्य करती के द्वारा अपने अनमोलआंसुओं को बहाकर किया गया! उक्त महिला पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से समर्पित है इसके बावजूद भी पार्टी के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसका सहयोग नहीं किया गया जिसे लेकर वह सक्रिय कार्यकरती काफी दुखी थी! ज्ञात हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडे जी के नेतृत्व में जिला ब्लड बैंक पर 73 यूनिट ब्लड डोनेट कराया गया था, जो गरीबों लाचार जरूरतमंदों और असहयों के लिए ही किया गया था फिर भी पार्टी की ही सक्रिय कार्यकरती इधर-उधर भटकती रही लेकिन पार्टी के नेताओं एवं आला ओहदे पर आसीन जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसकी एक भी नहीं सुनी गई, यह है इस पार्टी के कार्यप्रणाली की जरूरतमंद बेबस लाचार और असहयों की सेवा भाव करने की नीति, पीड़ित के इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने के क्रम में लकी सिंह बघेल के साथ उनके सहयोगी धीरू सिंह सोमवंशी, अरुण सिंह गहरवार, राकेश सिंह, रोहित सिंह, रंजना पान्डेय आदि सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।