सोनभद्र / सोन प्रभात – अनिल अग्रहरि

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग करते समय आज कॉलेज के बगल से गुजरे हाईवोल्ट करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है।जानकारी के अनुसार, करमहरा-नई बाजार निवासी गणेश गुप्ता (22 वर्ष) पुत्र अलगू गुप्ता आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग कर रहा था। शाम 7 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बगल से गुजरी 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

काम कर रहे बाकी मजदूर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से जल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सुचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों में चीख- पुकार मच गयी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

Skip to content