जमीनी विवाद में पहुंचा बुलडोजर, मोहलत देकर वापस लौटा।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरी / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। नगर में स्थित यूनियन बैंक के पास जमीनी विवाद में बुल्डोजर के साथ घर गिराने पहूंचे ओबरा एसडीएम से कानून के धारों व नियमावली को लेकर अधिवक्ताओं के बीच हुई नोक झोक के उपरांत ओबरा एसडीएम मोहलत देकर वापस लौटे।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सात दशकों से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग किनारे डाला बाजार में निवास कर रहे एक ही परिवार के लोगों का जमीनी विवाद शुरू होने के बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया जिसकी सुनवाई सात मई को होनी है, लेकिन उसके पूर्व आज चार मई शनिवार को ओबरा एसडीएम अजय कुमार सिंह,ओबरा तहसील के लेखपालो का दल व चोपन पुलिस बल के साथ बुल्डोजर सहित मौके पर पहुंच गए और दुकान व मकान खाली करने के लिए कहने लगे।
जिसको लेकर पीड़ित अधिवक्ता पक्ष के दुकान को गिराने के विरोध पर दोनों पक्षों का कागजात मंगाकर उप जिलाधिकारी द्वारा देखा गया ,जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से जुटे सोनभद्र बार एसोसिएशन व ओबरा बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने डाला चौकी परिसर में घंटो वार्ता किया। जिस पर ओबरा एसडीएम द्वारा चार दिन की मोहलत देकर मामले को शांत कराया गया इस सन्दर्भ में ओबरा एसडीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बेदखली के लिए मौके पर आया था लेकिन वार्ता के क्रम में चार दिन की मोहलत दी गई है। सोनभद्र बार एशोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि अधिवक्ता हित को देखते हुए सार्थक पू्र्ण वार्ता हुई है।वहीं चोपन थाना थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह व डाला चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह व नगर अध्यक्षा फूलवंती कुमारी सार्थक पूर्ण वार्ता रही । वहीं डाला चौकी परिसर में जिले के तमाम अधिवक्ताओं समेत नगर के सम्भ्रांत लोगें मौजूद रहे।