gtag('config', 'UA-178504858-1'); माo स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति कैबिनेट मंत्री का अमवार दुद्धी में 25 को आगमन। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

माo स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति कैबिनेट मंत्री का अमवार दुद्धी में 25 को आगमन।

  • उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना का अवलोकन व रामलीला मैदान में जनसभा का को करेंगे संबोधित।

दुद्धी- जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार स्थित रामलीला मैदान पर दिनांक 25 मई 2024 दिन शनिवार समय दोपहर 3:30 बजे माननीय स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड चुनाव चिन्ह कमल का फूल एवं एनडीए घटक अपना दल एस सांसद पद हेतू प्रत्याशी श्रीमति रिंकी कोल चुनाव चिन्ह कप प्लेट के समर्थन में विशाल जनसभा को शनिवार को संबोधित करेंगे। 

जैसे-जैसे सातवें चरण मतदान की अंतिम तिथि 1 जून नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशी के समर्थन में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं l कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापित विभिन्न मांगों को लेकर अपनी बात रख सकते हैं ऐसा अंदेशा सूत्रों द्वारा जताया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content