पीएम स्वनिधि के तहत दिया ऋण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
– सोनभद्र। पीएम स्वनिधि येाजनान्तर्गत 09. से 11 नवम्बर,2023 तक दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन भूपेष चौबे, विधायक सदर, रूबी प्रसाद, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद्, सुभाश चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र, विजय कुमार यादव, अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिशद्- सोनभद्र के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।

मेले में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत आठ योजनाओं से सम्बन्धित विभागों (स्वास्थय विभाग, श्रम विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं नगर पालिका परिषद) के द्वारा स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल का उद्घाटन फीता काट कर विधायक सदर के द्वारा किया गया। मेले में पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों द्वारा दीया मोमबत्ती मूर्ति एवं लाई/चूड़ा का स्टॉल लगाया गया है। विधायक सदर, अध्यक्षा, नगर पालिका परिषद एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा 03 लाभार्थियों को रू0 10,000.00 ऋण का स्वीकृति पत्र एवं 03 लाभार्थियों को परिचय बोर्ड का वितरण किया गया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहन्दी प्रतियोगिता, लोक गीत का आयोजन अपरान्ह्न 2.00 बजे से किया जा रहा है।