Sonbhadra : विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन, युवती से गैंगरेप मामले में दो सलाखों के पीछे।

Sonbhadra / Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत एक युवती को अभियुक्त उस्मान शाह उम्र 47 वर्ष पुत्र सद्दीक शाह निवासी कलकल्ली बहरा वार्ड 7 दुद्धी सोनभद्र व अफरोज अली पुत्र उस्मान शाह उर्फ कल्लू उम्र 27 वर्ष निवासीगण उपरोक्त द्वारा गैंगरेप,विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन, व्यक्ति द्वारा शादी के लिए महिला को मजबूर करना, अपहरण करना, बहला फुसलाकर उत्पीड़न करने, गलत तरिके से प्रतिबंधित करना व्यक्ति को भय दिखाकर गंभीर आघात धन वसूली आदि मामले में फरार चल रहें अभियुक्त उपरोक्त के खिलाफ दिनांक 8 नवंबर 2023 को पीड़िता की मां कलावती देवी की तहरीर पर दिनांक 9 नवंबर 2023 को दोपहर लगभग 22 बजे भागने की फिराक में खडे अभियुक्त अफरोज अली व उस्मान शाह को पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने दोनों अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली दुद्धी पुलिस ने मुoअoसंo 175/23 धारा 366, 342,376 डी 376(2)N.384,328 भारतीय दंड विधान 3/ 5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2021 पंजीकृत कर गिरफ्तारी करने में सफलता पाई l गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह रघुवंशी,कांस्टेबल पवन यादव हिस्सा बनें। ज्ञात करना है कि धर्म विशेष के लोगों द्वारा आए दिन इस प्रकार की घटना को सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें गत दिनों युवती का अश्लील वीडियो वायरल मामला अभी थमा भी नहीं था कि दूसरी घटना कलकल्ली बहरा दुद्धी के धर्म विशेष के लोगों द्वारा कारित की गई जिसको लेकर बहुसंख्यक समुदाय के लोगों में गहरी नाराजगी व आक्रोश देखा जा रहा l पसूत्रों की माने तो इस प्रकार की घटना का अंजाम सुनियोजित साजिश के तहत किया जा रहा है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो और समाज में अशांति और भाई -चारा खराब हो।