gtag('config', 'UA-178504858-1'); आईपीएस यशवीर सिंह गुर्जर सोनभद्र के नए पुलिस अधीक्षक। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आईपीएस यशवीर सिंह गुर्जर सोनभद्र के नए पुलिस अधीक्षक।

सोनभद्र-सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता

उत्तर प्रदेश सरकार ने यशवीर सिंह गुर्जर को सोनभद्र जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। यहां पुलिस अधीक्षक रहे अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को अयोध्या परिक्षेत्र का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। यशवीर सिंह गुर्जर 2013बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।मूल रूप से उत्तराखण्ड के निवासी हैं। इन्हें तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के रूप में जाना जाता है। इससे पहले गाजीपुर व अलीगढ, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान समय में सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक से सोनभद्र पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

आइए यहां कुछ आपके बारे में जानते हैं –

आईपीएस श्री यशवीर सिंह गुर्जर यह नाम संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है,बुलंद हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने वाले आईपीएस यशवीर सिंह गुर्जर का जन्म उतराखंड के हरिद्वार के रायसी गांव के पिताजी श्री विजयपाल सिंह जी और माताजी श्रीमति सुदेशदेवी के घर में 01/07/1985 को हुआ।उनकी शुरूआती शिक्षा रायसी गांव से ही हुई। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए वे पंतनगर चले गए यहां से उन्होंने पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की जिसके बाद वे अल्मोड़ा में पशु चिकित्सा अधिकारी बने, यशवीर सिंह को पढ़ने का काफी शौक था। पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद भी उन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी। और 2013 में उनका IPS सिलेक्शन हुआ,  आईपीएस में सिलेक्शन होने के बाद वो ट्रेनिंग के दौरान सहारनपुर में एडिशनल SP ट्रेनिंग रहे वही वह मुरादाबाद में एएसपी रहे, मुरादाबाद के बाद उनकी अगली जिम्मेदारी अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक देहात के रूप में हुई।

अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होने काफी प्रशंसनीय काम किए।  अलीगढ़ के बाद सरकार ने उनको 5 अगस्त 2018 को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया था,  गौर करने वाली बात है कि गाजीपुर अपराध और माफियाओं से भरा हुआ जिला माना जाता रहा है लेकिन जब से यशवीर सिंह ने अपने कार्यकाल में ना केवल अपराधों में कमी आई है बल्कि माफिया गिरोह भी जनपद छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, प्रदेश सरकार ने 17 फरवरी को यशवीर सिंह का स्थान्तरण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ कर दिया।वर्तमान में सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित होकर सोनभद्र जिले में पुलिस अधीक्षक की पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close