नही बदला गया जर्जर उपकरण मुख्यमंत्री के आदेश को बिजली विभाग ने दिखाया ठेंगा।
- फंड के अभाव का दंड झेल रहे बिजली उपभोक्ता।
बीजपुर/ विनोद गुप्त / सोन प्रभात
नधिरा सबस्टेश से सम्बद्ध गाँवों में वर्षो पुराने लगाए गए जर्जर उपकरण बदलने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा यूपीपीसीएल के सभी डिवीजन को फंड दिए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी जर्जर उपकरण बदलने में रुचि नही ले रहे है। प्रतिदिन रात तो कभी दिन में जगह जगह टूट कर गिर रहे तार हादसे को दावत दे रहे हैं वहीं उपभोक्ताओं के लिए गाँवों में 18 घण्टा बिजली आपूर्ति केवल मजाक बन कर रह गयी है। बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गत महीने सोनभद्र दौरे के दौरान लाइन लाश कम करने उपभोक्ताओं को 18 घण्टा बिजली हरहाल में मुहैया कराने की नीयत से करोड़ों रुपये का सोनभद्र बिजली विभाग को फंड देकर प्रत्येक डिवीजन में तत्काल जर्जर उपकरण बदलने का निर्देश दिया था।
बावजूद छह महीने ब्यतीत होने के बावजूद आज तक कहीं भी जर्जर उपकरण नही बदला गया। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में सड़े गले उपकरण के सहारे चार छह घण्टा बिजली आपूर्ति बमुश्किल की जा रही है बाकी समय फाल्ट दुरुस्त करने और रोस्टर मेंटेन करने में कैम्प लगा कर वसूली करने में गुजर रहा है। बिजली के अभाव में जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं परियोजना में डियूटी करने वाले श्रमिकों को भारी मुशीबत झेलनी पड़ रही है। बिजली के अभाव में महिलाओं को अंधेरे में खाना बनाना पड़ता है तो भीषण ठंड में पेयजल के किल्लत से लोगबाग जूझ रहे हैं।पिछले रविवार से बकरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति कई बार तार टूट कर गिरने से कई कई दिनों से प्रभावित है जिसके कारण लगभग 20 गांवों में रह रह कर अंधेरा पसरा पड़ा है।जानकारी के लिए एक्सीयन पीपरी सुजीत गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका सुयूजी नम्बर बन्द था जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।