Sonabhadra-ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले 2 हेड कांस्टेबल सहित 3 पर गिरी गाज, निलंबित
Sonaprabhat live
सोनभद्र। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने दो हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन पर अवैध कार्यों में संलिप्तता का आरोप है। कार्रवाई में दो कर्मी शाहगंज थाने में तैनात हैं, जबकि एक पिपरी थाने में है। सूत्रों के मुताबिक तीनों कर्मी अपने क्षेत्र में काफी चर्चित भी रहे हैं। उनके निलंबन से महकमे में खलबली मच गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पिंटू कुमार व कांस्टेबल दिनेश कुमार की पिछले दिनों एसपी से शिकायत हुई थी। बताया गया था कि दोनों खनिज से लदे ट्रकों को रोककर वसूली करते हैं। मानक के विपरीत परिवहन करने वाले ऐसे वाहनों को गलत तरीके से पास कराने में भी उनकी संलिप्तता है। पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच कराई। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया। कुछ ऐसे ही शिकायत पिपरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उपेंद्र यादव के विरुद्ध भी थी। लिहाजा उसे भी निलंबित कर दिया गया