मुख्य समाचार
प्राचीन शिवाजी तालाब पर शिव महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 23 से 27 अगस्त तक।

- आचार्य लखन जी महाराज के मुखारबिंदु से 7 से रात्रि 10:00 तक चलेगी कथा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत प्राचीन शिवाजी तालाब पर पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन कथा के मर्मज्ञ अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्री लखन जी महाराज के मुखारबिंदु से कथा का श्रवण कराया जाएगा।

इस आशय की जानकारी आयोजक मंडल द्वारा कराई गई हैं l और कथा श्रवण के लिए नियत समय पर पहुंचने का भक्तगणों से आह्वान किया है l