मुख्य समाचार
फुलवार में ग्राम प्रधान नें दिल्ली में शहीद उद्यान के लिए मिट्टी संग्रह किया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत विकासखंड दुद्धी के फुलवार गांव में मेरा माटी मेरा गाँव के लिए गत दिनों ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव के नेतृत्व में घर घर अक्षत मिट्टी ग्राम वासियों से संग्रह कर दिल्ली में निर्माण होने जा रहे अमृत वन के लिए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे, सेक्टर संयोजक महेंद्र साव,बुथ अध्यक्ष उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अनूप गुप्ता, मुकेश गुप्ता,वीगन गुप्ता,जिला पंचायत प्रतिनिधि राधेश्याम की उपस्थिति में गर्व के पल के बीच शहीदों के सम्मान एवं देश के अभियान में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारों के नारों के साथ घर-घर मिट्टी अक्षत संग्रह कर पुण्य के भागी ग्राम वासी बनें।