गोली लगने से एक व्यक्ति घायल, वाराणसी रेफर।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी गांव के समीप एक ब्यक्ति को हाकी डंडे से पिटाई के बाद गोली मारी दी गई। घायल ब्यक्ति के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

बतादें कि राजेश पुत्र राम जियावन ४० वर्ष तियरा नायक गांव का रहने वाला है। प्रतिदिन रावर्टसगंज में मजदूरी करने जाता है। मंगलवार को रात्रि लगभग आठ बजे बाजार से कुछ सामान लेकर लौट रहा था कि मेहुड़ी गांव के पास पहले से घात लगाए चार पांच नकाब पोस पहले हाकी डंडे से मारकर घायल कर गोली चला कर भाग निकले। गोली बांह में लगने के बाद सर को छूते हुए बाहर निकल गई। कुछ देर बाद आने जाने वालों ने देखा तो ११२ पर फोन किया।डायल १०८ से जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। राजेश ने पुलिस को बयान दिया है कि होली के समय गांव के कोटेदार के पुत्र से विवाद हुआ था, उन्हीं लोगों द्वारा ऐसा किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।