मुख्य समाचार
३३००० बिजली का तार गिरने से एक भैंस की मृत्यु।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव में बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से एक भैंस की मृत्यु हो गई है। नगवां विकास खंड में बिजली के खंभे तार लगभग अस्सी के दशक में गड़े हुए हैं।जगह जगह से खम्भे झूक गये है और तार जर्जर हालत में हैं।जरा सी हवा चलती है तो कहीं न कहीं तार गिर जाते हैं। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। इसी क्रम में सुअरसोत गांव में रामचन्द्र शर्मा की एक भैंस के उपर रात्रि में तार गिर गया मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
