पिपरी स्थिति एसडीएम कोर्ट का एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह व एसडीएम रमेश कुमार के द्वारा बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

- सिविल बार अध्यक्ष ने वादकारियों एवं अधिवक्ताओ से जुड़े कई समस्याओं अवगत एडीएम को कराया।
सोनभद्र – सोनप्रभात-: जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता
दुद्धी सोनभद्र तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आज पिपरी स्थित एसडीएम कोर्ट के बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण संयुक्त रुप से अपर जिलाधिकारी श्री योगेंद्र बहादुर सिंह एवं उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री रमेश कुमार द्वारा किया गया।
जिसमें कोर्ट की वर्तमान दुर्दशा रख रखाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे मैं साडा विभाग से बनवाने का प्रयास करूंगा,साथ ही इसका प्रपोजल बनाकर कमिश्नर महोदय को भेजा गया था जिसकी अभी अभी स्वीकृति मिल गई है। एडिएम साहब नें कहाँ की मै जिलाधिकारी महोदय से परमिशन लेकर इसका जीर्णोद्धार करवाऊंगा और जिस कोर्ट उपजिलाधिकारी बैठते हैं ।उसका छत जो( एसएससी) सीट लगा देखा गया हैं उसे भी संज्ञान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेन्द्र श्रीवास्तव ने कराया वादकारी अधिवक्ताओ के बैठने के लिए कक्ष का निर्माण कराए जाने का आश्वासन मिला।
इस मौके पर नंदलाल गुप्ता एडवोकेट अरविंद यादव अनूप श्रीवास्तव आदित्य सिंह ओम प्रकाश मिश्रा संजय तिवारी संजय झा,के साथ कई अधिवक्ता गण मोके पर मौजूद रहे।