डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कम्पोजिट विद्यालय पनारी के उच्च प्राथमिक के बच्चों ने मण्डल स्तरीय रैली खेल खो-खो में जीत हासिल करते परचम लहराते हुए जिले का रौशन किया, और राज्य स्तरीय रैली खेल खो-खो की तैयारी करेंगे।


कम्पोजिट विद्यालय पनारी के खेल शिक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को मण्डल स्तरीय रैली खेल में जूनियर वर्ग की छात्राओं ने भदोही को हराकर चौथी बार जीत हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है और ये बच्चे जिले में भी छः बार जीत चुके हैं, और उच्च वर्ग के बच्चे अब राज्य स्तरीय रैली खेल में प्रतिभाग करेंगे।


उन्होंने बताया कि जिले के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों में इतना प्रतिभा हैं वह जिले का नाम रौशन करने में जी जान लगा देते अगर इनके प्रतिभा को निखारा जाए तो ये बच्चे अवश्य खेल में बहुत आगे जाएंगे। बच्चों के इस जीत से एवं राज्य स्तरीय रैली खेल खो-खो में प्रतिभाग को ले कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक व अध्यापिका बच्चों को और खेल शिक्षक प्रदीप यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।