न्यूज डेस्क / सोन प्रभात
उत्तर प्रदेश। यूपी के कुछ जिलों में अचानक रात्रि के 11:35 पर अचानक भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) के यह झटका वाराणसी (Varanasi), सोनभद्र (Sonbhadra) और भारत के कई शहरों में महसूस किए गए।रात के 11:35 बजे अचानक जब सोते हुए लोगों की बेड हिलने लगी तो लोग अचंभित हुए। कुछ समय में लोगों के समझ में आया कि यह भूकंप (Earthquake) है।
भूकंप का केंद्र पैंक (paink) नेपाल था, वाराणसी में लगभग 10 से 15 सेकंड तक रहा कंपन, रेक्टर स्केल पर 5.7 मापा गया। वही यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीतापुर, लखनऊ समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखनऊ में यह भूकंप 30 से 40 सेकंड तक महसूस किया गया। इस भूकंप में तीन देश चीन, नेपाल और भारत में यह महसूस किया गया। वाराणसी शहर के काफी जगहों से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर लोगों ने इस भूकंप (Earthquake) पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।