विकसित भारत संकल्प यात्रा की अधिकारियों को दी जानकारी
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात-
सोनभद्र। भारत सरकार के विशेष सचिव गोविन्द जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान विशेष सचिव महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जायेगा कार्यक्रम के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण भी जनपद में किया जाये, इस संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं केे सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये और पात्र लाभार्थियो को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाये उन्होनें कहा कि इस संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु हर ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतों में नोडल अधिकारी नामित कर दिये जाये प्रमुख भिड़ भाड़ वाले स्थानों पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से गॉवों व नगरीय क्षेत्रों में लोगो को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये इस अभियान में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, आई0सी0डी0एस0 विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एन0आर0एल0एम0, कृषि विभाग, मनरेगा के कर्मचारियों की ग्राम स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक करते हुए लोगों को जागरूक किया जाये और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मंे भी लाभार्थियेां से जानकारी प्राप्त की जाये इस संकल्प यात्रा अभियान के दौरान ब्लॉक बभनी, चतरा, चोपन,दुद्धी,घोरावल, कोन, म्योरपुर, नगवा, रावर्टसगंज में विशेष गतिविधियां इन ब्लाको 107 ग्राम पंचायतों में संचालित की जायेगी इस संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पी0एम0 उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पी0एम0 पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जनधन योजना, अटल पंेशन योजना के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दी जायेगी और पात्र व्यक्तियों को इस योजना से लाभान्वित भी किया जायेगा, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने जनपद में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नामामि गंगे आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, डीसी आरएनएलएम ऐके जौहरी सहित सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।