मुख्य समाचार
होली पर 58 इमरजेंसी केस सीएचसी पहुँचा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी|होली के दिन विभिन्न घटनाओं में कुल 58 इमरजेंसी केस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचा जिसमें कुछ का उपचार तो दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है वहीं 7 मामलों में मरीज़ो को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया | चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि 25 रोड एक्सीडेंट में घायल लोग गंभीर अवस्था मे दुद्धी अस्पताल आये वहीं 6मार पीट के घटनाओं में घायल उपचार हेतु आये इसके अलावा 27 मामले और आये |