मौसम की मिजाज बदलने से किसान चिंतित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। आज बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदलने से पूरे तहसील क्षेत्र के किसानों में चिंता हो गया है। अचानक ठंड हवाओं के साथ आसमान में बादल होने से किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि गेहूं मटर चना सरसों अरहर खेतों में लगी हुई है और वह पकने के कगार पर हैं। ऐसे ही स्थिति में आसमान में बादल देखकर किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं किसानों का कहना है कि अगर ऊपर से कहीं बरसात हो गया तो किसानों की सारी फसल खेतों में धरी की धरी रह जाएगी आप पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। ठंड हवाओं के साथ आसमान में बादल पूरी तरह से घेराबंदी अपना बनाए हुए हैं ऐसे में किसान अपनी फसलों को लेकर खासे चिंतित और परेशान देखे जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बेमौसम की बरसात होने से खेत के फसल के अलावा आम की फसल और महुआ की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। अगर बरसात हो गया तो किसानों की कमर टूट जाएगी।