कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, आधा हिस्सा जलकर खाक।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के टोला परास पानी पनारी में कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग मकान का आधा हिस्सा जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बारह बजे के करीब विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत के टोला परास पानी पनारी प्राथमिक विद्यालय के पिछे लक्ष्मण सिंह गोंड पुत्र स्व राजमन गोंड निवासी परास पानी, पनारी के कच्चे मकान के पिछले हिस्से में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई जिसके बाद अगल बगल में लोगों आग जलते हुए धुआं दिखाई देते ही स्थानीय सभी लोगों ने आग पर बुझाने में लग गए।

इस घटना की सूचना स्थानियो ने फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तत्काल ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया इसी क्रम में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अग्रीम कार्यवाही में जुट गए
इस दौरान आग के चपेट में आने से कच्चे मकान का पिछला आधा हिस्सा के साथ जरूरत की समान जलकर राख हो गया। जिसकी अनुमानित लागत बीस से तीस हजार बताया जा रहा है