gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्राहक सेवा केंद्र दिलाए जाने के नाम पर 250600 रु0 का ठगी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ग्राहक सेवा केंद्र दिलाए जाने के नाम पर 250600 रु0 का ठगी।

  • ग्राहक सेवा केंद्र दिलाए जाने के नाम पर 250600 रु0 का ठगी का मामला रुक नही रहा,साईबर क्राईम का अपराध।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत ग्राम सुंदरी निवासी अमरूल हक पुत्र एनुलहक उम्र लगभग 23 वर्ष को बैंक मित्र बनाने के नाम पर ,घटना दिनाँक 8 ,6 ,2020 की है, बेरोजगारी दूर करने के नाम पर मोबाइल नंबर 8400515934 पर शिकायतकर्ता के मोबाईल पर फोन आया शिकायतकर्ता द्वारा www. banksmitracsp .in पर बैंक मित्र सी पी एस पर आवेदन किया था और नेफ्ट अथवा online payment 5600 दिए जाने के उपरांत आईडी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी। और अकाउंट नंबर 3244 1935 037 पर आईडी प्रदान कराए जाने हेतु सर्वप्रथम उक्त धन लिया गया ।

धन लेने वाले का नाम विपिन गुप्ता पुत्र ब्रीज गुप्ता निवासी 356/357 ग्राउंड फ्लोर गली नंबर 25 ओम बिहार के पास ए मदर डेयरी उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली बताया गया । 5600 रुपए खाता संख्या 3244 19 350 37 एसबीआई बैंक पर जमा कराया गया उसके बाद 10000 जमा करने पर बैंक आईडी मिल जाने की बात कहने के बाद अकाउंट ओपनिंग के लिए 80000 एवं पुणे 95000 शिकायतकर्ता से लिया गया उसके बाद पूरा एग्रीमेंट किए जाने के नाम पर शिकायतकर्ता से ₹7000 उक्त खाते में डलवाया गया और बोला गया कि आपका पैसा पूरा जमा हो गया है।सारा कागजात आपको मिल जाएगा लेकिन आज तक उक्त व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं मिलने पर, पैरों तले जमीन खिसक गया इस प्रकार जालसाजी ₹250600 का किया गया ।

 

आए दिन इस प्रकार की घटनाएं साइबर क्राईम की कई बार घटित हो चुकी परंतु पर्दाफाश नहीं होने से ऐसे लोगों का मन बढ़ गया है और भोले भाले जनता के साथ ऐसे लोग ठगी का आये दिन अपराध कर रहे ,जिसे जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close