बोलेरो और मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर,बाइकसवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से चोटिल।

उमेश कुमार – सोनप्रभात
ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र-
बभनी थाना अंतर्गत ग्राम सभा नधिरा के जंगल में आज दोपहर 2:00 बजे के करीब बोलेरो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए।
बोलेरो पर सवार महिला अनुराधा देवी पत्नी अवध बिहारी अपने मायके कोन से बोलेरो चालक रामाश्रय निवासी कोन के साथ अपने पैतृक निवास आसनडीह जा रहे थे। नधिरा बैरियर के नजदीक पहुंचे ही थे कि अचानक दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े और बोलेरो के सामने आ गए। मोटरसाइकिल पर सवार लक्ष्मण उम्र 35 वर्ष पुत्र शिवमंगल गोड़ एवं रामा शंकर गोंड़ पुत्र सूरत लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत नधिरा बताया गया। गिरे बाइकसवार को काफी चोट आई।
बोलेरो ड्राइवर रामाश्रय की माने तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर गिरने से बोलेरो के सामने आ गए। जिससे उनकी मोटरसाइकिल मेरे गाड़ी के नीचे आ गई।
तत्काल बभनी पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंचे उप निरीक्षक थाना बभनी संजय पाल द्वारा उक्त दोनों युवकों को सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।