सोनभद्र -: जिले के सभी ब्लॉक से मिल रहे नए कोरोना पॉजिटिव केस,संख्या 278

सोनभद्र – सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
- -जिले के म्योरपुर, चोपन, नगवां, घोरावल और रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक से मिले 48 कोरोना पॉजिटिव।
- – ओबरा सेक्टर-9 में आज 12 नए मरीज मिले।
- – धनौरा से 1, दुद्धीनगर से 3 तथा दुद्धी कोतवाली के 9 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित।
- रॉबर्ट्सगंज से 2 , चुर्क चौकी के 2 पुलिसकर्मी, उम्भा गांव में 1 कोरोना पॉजिटव मिले।
- -उरमौरा और चकवा(रायपुर) से 1-1 कोरोना संक्रमित।
- – म्योरपुर ब्लॉक के रेनुकूट से नए 14 संक्रमित मरीज मिले हैं।
सोनभद्र जिले में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, बीते 3-4 दिनो में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 300 के करीब 278 तक पहुँच गया है।
कोरोना संक्रमित अब जिले के प्रत्येक ब्लॉक के भिन्न-भिन्न गांव से भी मिलने लगे है,जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
- कैसे बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों की संख्या..?
– सिर्फ एक व्यक्ति के सम्पर्क हिस्ट्री से 12 से 15 तक मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुपात रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आ रहा है। वहीं संक्रमितों के सम्पर्क में आये हुए तमाम केस अभी तक जांच के दायरे में नही आये हैं। आने वाले दिनों में बहुतायत मात्रा में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संभावना है, जो कि सुखद खबर नही है।
- दुद्धी में पहली बार पुलिसकर्मियों के अलावा एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव।
म्योरपुर ब्लॉक के रेनुकूट में सिर्फ 1 व्यक्ति के सम्पर्क से संक्रमण का फैलाव हुआ है, जिससे कोरोना पॉजिटिव केस में बढोत्तरी हुई है। म्योरपुर ब्लॉक के अलावा बभनी ब्लॉक में भी कोरोना मरीजो के बढ़ने की पूर्ण सम्भावना है। जिसकी रिपोर्ट 18 जुलाई को प्राप्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रिपोर्ट से प्रतीत होता है।
- Click here to download sonprabhat mobile news application from google play store.