मुख्य समाचार
बनवासी सेवा आश्रम दुद्धी का मेस हुआ धराशाई

जितेंद्र चंद्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र वार्ड नंबर 5 स्थित बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास देर रात 2:14 पर अचानक बांस बल्ली टूट कर धराशाई हो गया।
अचानक देर रात हुए हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है परन्तु उसमें रखा सामान पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया और छत के बांस बल्ली टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए।
इस आशय की जानकारी छात्रावास के प्रबंधक चित्रांगद दुबे द्वारा दी गई।