नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव में बहेगी विकास की गंगा–ज्ञानू महाराज(जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र)

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधिरा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री मती पुजा देवी ग्राम पंचायत नधिरा के लिए संजीवनी का कार्य करेंगी जो गांव के सर्वांगीण विकास हेतु अपने पारिवारिक व गृहिणी होते हुए भी अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है जिन्होंने इस दौरान अपनी जीवन मे आगे की पढ़ाई भी जारी रखी हुई है,जिनके द्वारा गांव में आने वाले दिनों मे ब्लाक म्योरपुर के अंतर्गत अधीन यह पहला ग्राम पंचायत होगा जहां विकास का गंगा बहेगा इसमें किसी प्रकार का शंका नही होगी,जो एक आधुनिक भारत बनाने मे ग्राम पंचायत नधिरा का विकास की ओर महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी।

उक्त बातो को जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पदाधिकारी ज्ञानू महाराज ने कही, जिन्होंने बताया कि अभी हाल मे हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ग्राम पंचायत नधिरा से श्रीमती पुजा देवी अपने लोकप्रियता के कारण ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर ग्राम पंचायत नधिरा मे विकास का इतिहास रचेंगी।