मुख्य समाचार
आग से दर्जनों एकड़ गेहूं जलकर खाक, ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियां रामपुर में शनिवार दोपहर में अचानक लगी आग से दर्जनों एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
हवा के चलते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया।लोग कुछ समझ पाते तब तक रामगनेश सिंह पटेल, दीनानाथ,झारखंडे,लक्ष्मण, उमाशंकर, कृष्ण कुमार,राम आशीष,राम अवध, रामबृक्ष,रामसवारथ इत्यादि की दर्जनों एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस, रायपुर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया। संयोग ही रहा कि आग रामपुर गांव की तरफ नहीं पहुंची अन्यथा पूरा गांव ही जलकर खाक हो जाता।