मुख्य समाचार
सोनभद्र : पत्रकारों को गोली मारने वाले ने पुराने मामले में किया भभुआ बिहार कोर्ट में सरेंडर।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में विगत 14 जुलाई को सायं काल लगभग साढ़े आठ बजे एक चाय की दुकान पर दो पत्रकारों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले ने भभुआ बिहार कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया है। रायपुर पुलिस हाथ मलती रह गई।आनन फानन में रायपुर पुलिस रिमांड पर लेने हेतु भभुआ कोर्ट का चक्कर काट रही है।
