gtag('config', 'UA-178504858-1'); लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, पुलिस प्रशासन मौन । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, पुलिस प्रशासन मौन ।

खलियारी/सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र में लाकडाउन पुरी तरह से फेल है।यहां अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है।गली मोहल्लों में तो लाकडाउन के नियमों का नामों निशान नहीं है।लोग चारों तरफ घूमते नजर आ रहे हैं।वहीं खलियारी बाजार, वैनी बाजार सुबह तीन बजे से ही गुलजार हो जा रही हैं।सात बजे सुबह बन्द हो जाती हैं।अलग अलग जगहों से सैकडों की संख्या में सामान लेने के लिए लोग आते हैं।न किसी दुकान पर सेनेटाइजर है न ही मास्क लगाकर लोग आते हैं।

यही नहीं बिहार से भी लोग आ रहे हैं।दर्जनों बाइक रोड पर दौड़ रही हैं।इलेक्ट्रॉनिक,कास्मेटिक, रेडीमेड, सिंगार, कपड़ें की दुकान सहित अनेक दुकानें खोली जा रही हैं।खलियारी में तीन किराना दुकान, तीन सब्जी की इतनी ही दुकानों को परमिशन मिला हुआ है।लेकिन सभी दुकानें खुल रही हैं।एक दो दुकानदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारा नाम गोपनीय रखा जाए हम लोग सुबिधा शुल्क देकर दुकान खोलते हैं।यह तो बानगी है।

रात के अंधेरे में आधा दर्जन से अधिक पीकप,डीसीएम,अनाज लेकर बिहार मोहनिया तक जा रही हैं।इसी तरह बिल्डिंग मेटेरियल भी रात भर सप्लाई हो रहा है।

  • ऐसे में लाकडाउन का क्या मतलब है??
  • यह सब किसके इशारे पर हो रहा है जांच का विषय है?

एक तरफ सरकार कोरोना महामारी से बचाव हेतु तरह तरह के उपाय कर रही है वहीं कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close