बीजपुर(विनोद गुप्त) सरकार के मंशानुसार गाँवो में 18 घण्टा बिजली आपूर्ति धड़ाम हो चुकी है भीषण गर्मी में महज 5 से 7 घण्टा बिजली आपूर्ति में सन्तोष करना पड़ रहा है। उतपन्न जर्जर दुर्बयवस्था की समस्या का समाधान के लिए यूपीपीसीएल के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे समय काट रहे हैं। उपभोक्ता पेयजल संकट से जूझ रहे हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है अंधेरे में जीवन यापन के लिए लोग मजबूर हैं घरों में छोटे बच्चों बुजुर्गों सहित बीमार लोगों का बुरा हाल है। आयेदिन 33 केवीए शटडाउन अथवा फाल्ट का रोना सुनते सुनते लोगों के कान पक चुके हैं। कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े लगभग एक लाख से अधिक की आबादी पूर्ण रूप से बिजली पर निर्भर है।बिजली बन्द रहने से आम आवाम की जिंदगी नारकीय बनी हुई है।
पिछले एक पखवाड़े से बिजली का रोस्टर महज ख़ाना पूर्ति हो चुका है जानकारी लेने पर बताया जाता है कि पिपरी से आनेवाली 33 केवीए के ब्रेकर में खराबी आ गयी है।बिजली कब तक आएगी यह जानकारी एसडीओ सहित जेई के लिए पहेली बनी हुई है। चारो सबस्टेशन के बिभिन्न गाँवो से रामदुलारे, मनीष, राजेन्द्र, शीतल, दूधनाथ,बद्रीनाथ, सेवकराम,आदित्यनाथ,रामराज,सीताराम,विजय कुमार,प्यारेमोहन सहित अधिकांश ग्राम प्रधानों और सम्भ्रांत जनों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बिजली वितरण निगम का निजी करण करें क्यों कि बिजली बिल देकर भी अगर बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है तो प्राइवेट कंपनी को बिजली आपूर्ति का जिम्मा सौप देना चाहिए जिससे लोगों को जर्जर और आयेदिन दुर्बयवस्था से निजात मिल सके। जानकारी के लिए एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम को फोन किया गया लेकिन उनका स्विच ऑफ था। जेई महेश कुमार ने व्हाट्स एप के जरिये जानकारी दी कि ब्रेकर खराब है दोपहर तक सप्लाई आने की संभावना है।