आदिवासी समुदाय के द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी। विश्व आदिवासी दिवस ग्राम पंचायत मचबंधवा मैं मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष माननीय कमलेश गोंड जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री माननीय सुभाष खरवार जी, शिवनारायण खरवार जी, पूर्व विधायक माननीय सतनारायण जैसल जी, मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल बी सागर जी एवं रामविचार गौतम जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मचबन्धवा राम रतन गोड जी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी मनोज भारती जी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भगवान बिरसा मुंडा एवं महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया एवं सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर माधव सिंह उईके ने कहा कि आज आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है पूरे विश्व में आज आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजू गुप्ता जी ने कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से प्रकृति पूजक रहा है एवं नदी तलाब पोखरा को ही अपना ईस्ट मानता है।

सम्मेलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए सभा अध्यक्ष दुद्धी अनिल मौर्य विंढमगज का जिला पंचायत प्रतिनिधि राधेश्याम पनिका, पूर्व प्रधान चंद्रिका, सेरा पनिका , राधेश्याम मरावी, विरझन पनिका , त्रिभुवन राम, राकेश रावत, मोहन पनिका, सुभाष गौतम, मोहम्मद वकील, पन्नू अगरिया, रिचक राम, अमर सिंह उरेती , सुभाष शर्मा, महेंद्र भारती, राजेश धुसिया , आदि सैकड़ों लोग आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया एवं आदिवासियों के विकास पर चर्चा की आज पूरे विश्व में आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है जय बड़ादेव जय सेवा जय जोहार के नारों के साथ पूरा पूजा पंडाल भर उठा।
