सपा प्रदेश अध्यक्ष से छोटेलाल खरवार की मुलाकात, सियासी पारा चढ़ा।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
जी हां सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी अचानक चुर्क स्थित पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार के आवास पर मंगलवार सुबह पहुंच गए। पहुंचने पर कुंवर छोटेलाल खरवार ने भी बड़े गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

बतादें कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चोपन थाना क्षेत्र के पटवध में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम जी आए हुए थे। अचानक उन्होंने कुंवर छोटेलाल खरवार को फोन करके कहा कि मैं आपके यहां चाय पीने आ रहा हूं। थोड़ी देर बाद अपने दल-बल सहित पहुंच गए।चाय नाश्ते के बाद सांसद के द्वारा अंगवस्त्र के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी भेंट किया गया। दोनों लोगों की अलग कमरे में वार्ता भी हुई। प्रदेश अध्यक्ष के जाने के बाद जब फोटो वायरल होने लगा तो लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। चर्चा के अनुसार भाजपा सांसद रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी पर ही डांटकर भगा देने का आरोप प्रधानमंत्री जी चिट्ठी लिखकर लगाए थे। ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने भाई को हराने का भी आरोप संगठन पर लगाए थे।

बरहमोरी से जिला पंचायत सदस्य अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने हेतु मांग किए थे लेकिन गठबंधन को सीट चली गई।तल्खी तो पहले से ही चल रही है श्री खरवार जी पाला बदल भी सकते हैं। क्यों कि कुछ मौकों पर सामंत वादी भला बुरा कहकर अपमानित भी कर चुके हैं। चर्चा के अनुसार चन्दौली जिला की चकिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का विचार विमर्श किया गया। अगले महीने सितम्बर में सांसद जी का जन्मदिन मनाया जाएगा उसी अवसर पर औपचारिक घोषणा हो सकती है। अगर कुंवर छोटेलाल खरवार सपा ज्वाइन कर लेते हैं तो दुद्धी ओबरा के साथ साथ रावर्टसगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी काफी मजबूत हो जाएगी।
