बैरपान गांव के पास बस व ट्रक की टक्कर मे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सोनभद्र-अनपरा।अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गांव के समीप सोमवार की सुबह सात आठ बजे के दरमियान बजरंग बस व ट्रक मे सीधी टक्कर हो गई जहां ट्रक व बस सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगो के घायल होने की बात बताई जा रही है सभी घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज इलाज हेतु ले जाया गया जहां चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सात आठ बजे के दरमियान एक नीजी बजरंग बस शक्ति नगर से सवारी लेकर मिर्जापुर के लिए निकली थी की अनपरा क्षेत्र के बैरपान गांव की समीप जैसे ही पहुची रेणुकूट की तरफ से आ रहे ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई जहां बस व ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बस मे सवार यात्रियों मे चीख पुकार मच गई मार्ग से गुजर रहे लोगों ने राहत बचाव के कार्य मे जुट गये और स्थानीय पुलिस को घटना की सुचना दिये। मौके पर पहुची पुलिस की मदद से सभी घायलों को डिबुलगंज अस्पताल पहुचाया जिनमें जगदीश भारती उम्र 51 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी डिबुलगंज सत्येंद्र पुत्र श्रीराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पिपरी लालबाबू उम्र 32 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी डिबुलगंज रवि भारती उम्र 35 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी डिबुलगंज भोलाराम उम्र 46 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी डिबुलगंज आकाश उम्र 19 वर्ष पुत्र संतोष कुमार राजकुमार पुत्र फत्ते पाल निवासी मडिहान जिला मिर्जापुर बुधिराम उम्र 32वर्ष पुत्र सीताराम निवासी नगर उटारी झारखंड रविशंकर उम्र 26वर्ष पुत्र रामनाथ निवासी गरबंधा रेनुसागर आदि को उपचार हेतु डिबुलगंज अस्पताल ले जाया गया डाक्टरों ने घायलों का उपचार किया वहीं गंभीर हालत के लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।