दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी की बैठक सम्पन्न,सदर बने राफे खान।

- 👉भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक अध्यक्ष है राफे खान।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी/दुद्धी नगर कस्बे के सदर राफे खान के निजी मकान में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आली जनाब कल्लन खान के अध्यक्षता में दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक सम्पन्न किया गया। जिसमें सभी दुद्धी कस्बा सहित दुद्धी क्षेत्र के गांवो से आये ताजिया दार व अखड़िया इस बैठक में शरीक हुए

।मुहर्रम को लेकर चर्चा पर चर्चा किया गया।मुख्य रूप से नगर व क्षेत्रो से आये हुए जनता ने एक बार फिर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी की सदर चुने जिसमे सभी की सर्व सहमति से जनाब कल्लन खान के अध्यक्षता में आलीजनाब राफे खान को दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर चुने गये। राफे खान सदर का पदभार लेते ही दुद्धी नगर व क्षेत्र के लोगो से अपील कि की कोविड (19) नियमो को पालन करते हुए मुहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की हैं। ज्ञात कराना है की भाजपा सरकार में जनाब राफे खान अल्पसंख्यक के मण्डल अध्यक्ष भी हैं। राफे खान को सदर बनाये जाने पर लोगो मे हर्ष जताया गया।अखाड़ा कमेटी के संरक्षक मण्डल में जनाब कल्लन खान,तालिब अली शाह,सेराज खान,मुजीब खान हैं जिसमे नायब सदर आजाद आली,जोखन खलीफा,आरिफ खान,मकशुद खान,शकूर शाह,मुराद शाह हैं तो सचिव पद पर मेनुद्दीन शाह व नायब सचिब सरफराज उर्फ लड्डू खान हैं जिसमे खजांची के पद पर तैनात जनाब आबिद हवारी हैं वही आडिटर के पद पर तैनात जनाब कल्लन खान जुगनू चौक हैं सदस्य गड़ में नन्दू,मो0 मुस्लिम,लाल बाबू,मकबूल,राशिद,मो0 मकशुद आदि लोग हैं।