सोनभद्र जिलाधिकारी कार्यालय पर अनुदेशक शिक्षको ने अपनी माँगो के लिये किया जबर्दस्त धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन।
सोनभद्र – सोन प्रभात/ आशीष गुप्ता
सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक शिक्षकों के द्वारा आज 14 दिसम्बर को जनपद सोनभद्र पर जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित धरना के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
उपरोक्त विषयक के मौलिक समस्याओं एंव महिला अनुदेशकों की मानवीय एंव मूलभूत समस्याओं सम्बन्धित 11 सुत्रीय मांगो के सन्दर्भ में जिलाधिकारी परिसर में महात्मा गाँधी प्रतिमा (गाँधी उद्यान) जनपद- सोनभद्र में दिनांक-14.12.2023 को धरना के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
यह धरना परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन उ०प्र० के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में यह धरना दिया गया।
जनपद-सोनभद्र के इस धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में किया गया। जहाँ मौजूद पवन अग्रहरी, संध्यालता, सुनीता, प्रमिला, मंजू सहित सैकड़ो अनुदेशक साथी बड़े ही जोश और उत्साह के साथ उपस्थित थे।