तेज रफ्तार पिकअप ने छात्र को मारा धक्का,घायल।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड के पास पिकअप ने एक मासूम छात्र को धक्का मार कर घटनास्थल से पिकअप भागने का प्रयास किया और पुलिस ने गिरफ्त में लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार साढ़े ग्यारह बजे के करीब डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ डिवाइडर कटिंग के पास घायल मासूम छात्र मां हशंवाहिनी स्कूल की छुट्टी होने पर घर जा रहा था उसी दौरान अचानक से चोपन के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने दीपक उम्र लगभग 07 वर्ष पुत्र राजेश निवासी सेवा सदन लंगड़ा मोड़ को धक्का मार दिया और भागने लगा जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने घटना देख आनन-फानन में घायल मासूम छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मासूम के पैर की हालत नाज़ुक देखते हुए ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया इस घटना में मासूम की एक पैर टूट गया।वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहीं पिकअप को डाला पुलिस ने पकड़कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।