ग्रीनलैंड सीनियर सेकेड्री स्कूल रेणुकूट में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

संवाददाता:- यू. गुप्ता / sonprabhat
सोनभद्र,रेनुकूट (खाड़पाथर) ग्रीनलैंड सीनियर सेकेड्री स्कूल, रेणुकूट का वार्षिकोत्सव गत रविवार को बेहद खूबसूरत अंदाज में संपन्न हुआ।

‘द वंडरस किड्स’ पर आधारित वार्षिक दिवस योजना में दुनिया भर की विभिन्न संस्कृतियों/त्योहारों पर आधारित विभिन्न नाटक दृश्य और नृत्य शामिल किया गया था।

रोचकता और विस्मय से परिपूर्ण इस आयोजन में कुछ बच्चे तपती धूप वाले दिन खेलने जाते हैं, जहां एक टोपी बेचने वाला अपनी टोपियां बेचने आता है जो जादुई होती हैं। बच्चे इन टोपियों को खरीदते हैं, जब वे टोपी पहनते हैं और कुछ जादुई शब्द कहते हैं, वे किसी भी नई जगह पर जाते हैं जहां वे जाना चाहते हैं, बच्चे वास्तव में मंत्रमुग्ध और चकित महसूस करते हैं, वे टोपी खरीदते हैं और एक के बाद एक वे दुनिया के विभिन्न और खूबसूरत स्थानों की यात्रा किए और इस साहसिक और मजेदार प्रेमपूर्ण यात्रा पर वे अलग-अलग लोगों से मिले और अलग-अलग अपने अपने अनुभव किए, और दुनिया भर के त्योहारों का हिस्सा भी बने, उनमें से कुछ चीनी नव वर्ष महोत्सव, जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल, हैलोवीन, पसिफिका, अबू सिंबल फेस्टिवल, रूसी विंटर फेस्टिवल, वेनिस फेस्टिवल आदि थे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने इस संकल्पना पर आधारित प्रस्तुति की बेहद प्रशंसा की और बच्चों को तालियों से उत्साहवर्धन किया l
विषय का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के त्योहारों को कवर करना था, जो दुनिया भर के विभिन्न नृत्यों और संस्कृतियों के माध्यम से दर्शाए गए थे। छात्रों के साथ-साथ दर्शकों को विभिन्न और जीवंत संगीत, वेशभूषा और अद्वितीय मंच सजावट और प्रॉप्स के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीयवनाधिकारी मनमोहन मिश्रा रहे। विशेष अतिथियों में पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती निशा सिंह और अनेक सम्मानित गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चों के माता- पिता उपस्थित थे।
विद्यालय के चेयरमैन राजीव श्रीवास्तव ने बच्चो को शुभकामनाएं दी।

छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
