प्रदूषण से जनजीवन बेहाल, नहीं बन्द हुआ ओवरलोड राख परिवहन।
बीजपुर / सोनभद्र / विनोद गुप्त- सोन प्रभात
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद राख बंधे से ओवरलोड़ राख परिवहन का खेल यथावत जारी है। एनजीटी नियमों को ताख पर रखकर लोडिंग स्थल से गंतब्य तक खुली ट्रकों डंफरों से फ़टी पुरानी तिपाल लगाकर सड़क पर जगह जगह गिराते उड़ाते राख परिवहन से सड़क किनारे आबाद बस्ती में राख के गुबार और प्रदूषण से घरों में आबाद लोगों का जनजीवन नारकीय हो गया है।
सड़क पर चौबीस घण्टे उड़ रही राख के गुबार से सड़क दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है वहीं दुपहिया वाहन चालक आयेदिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं। एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन ओवरलोड़ राख परिवहन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल है पी लक्ष्मी डीजीएम राख निस्तारण रिहंद परियोजना कहते है कि ओवरलोड़ पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए यह प्रबन्धन का कार्य नही है। एसडीएम दुद्धी सुरेश राय से जब ओवरलोड़ पर सवाल किया गया तो उनका कहना है कि आरटीओ और पुलिस सहयोग के बगैर ओवरलोड़ पर अभी तक कार्रवाई नही की गई है लेकिन जल्द ही अभियान चला कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। गौरतलब हो कि पिछले दिनों ओवरलोड़ राख परिवहन के कारण वायु प्रदूषण सम्बन्धित समाचार पत्रों में छपी खबर पर जिलाधिकारी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी दुद्धि के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल ओवरलोड़ पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था लेकिन डीएम के आदेश का आज तक कहीं कोई असर नही हुआ और ओवरलोड़ राख परिवहन बदस्तूर जारी है। एजीएम घोष एनटीपीसी राख निस्तारण से जब बस्ती में पानी छिड़काव के बाबत जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने कहा कि फोन पर हम बात नही करते आफिस में आइए बैठ कर यह सब बात होगी।आये दिन पुनर्वास बस्ती में डम्फर पलटने या खराब होने से जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि राख परिवहन कराया जाय लेकिन टीन सीट से कवर्ड वाहनों के अलावा अगर खुले डंफरो से राख परिवहन होता है तो सम्बन्धितों पर कार्रवाई होनी चाहिए।