शाँर्ट सर्किट से टिपर में लगी आग मचा अफरा तफरी
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के परास पानी वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर एक टीपर में अचानक आग लगने से मचा अफरातफरी, चोपन पुलिस मौके पर मौजूद
सोमवार देर शाम लगभग सवा छः बजे के करीब चोपन थाना क्षेत्र के परास पानी वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर डाला से गिट्टी लादकर जा रही वाहन संख्या यूपी 64 बी टी 3253 टीपर के गेयर के पास शॉर्टसर्किट होने से इंजन टायर समेत कैबिन में अचानक से आग लग गई जिसे देख टीपर चालक गाड़ी को सड़क के बिच डिवाइडर से सटाते हुए खड़ा भाग निकला, वहीं टीपर धू धू कर घंटों आग जलती रही।
जहा स्थानीय लोगों से घटना की सूचना चोपन पुलिस को देदीया मौके पर पुलिस डटीं रहीं
वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाडी रेनुकोट होने के कारण लेट पहुंच सकी जो की टिपर जल के खाक हो गया