सोनभद्र में महिलाएं नही है सुरक्षित, दबंगों ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा, गांव में दहशत।
सोनभद्र / सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
- मनबढ़ दबंगों ने अनुसूचित जाति की महिलाओं और पुरुषों को दौड़ा कर पीटा।
- सूचना के अनुसार केमौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला फायरिंग में बाल बाल बचे ग्राम प्रधान।
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदना में विधायक निधि से पीसीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया गया कि गांव के ही विपक्षी पक्ष द्वारा तीन बार बन रहे रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थानीय पुलिस चौकी विवाद रोकने में रही असफल। एक बार फिर जब विपक्षी पुनः फावड़ा लेकर रोड को कोड़ रहे थे तो पास की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने इसका विरोध किया। परिणाम स्वरूप दबंगों ने महिलाओं और पुरुषों को बुरी तरह पीटा। बताया गया कि बीच बचाव करने गई दो नाबालिक अनुसूचित जाति की लड़कियों को भी मार पीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए गए। सोनभद्र से महिलाओं के सम्मान पर आंच वाली खबरें ज्यादा ही आने लगी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह को भी दबंगों ने जान से मारने की नियत से लायसेंसी बंदूक से उनके ऊपर फायरिंग किया गया जिसमे ग्राम प्रधान किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से दबंग अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है। लोगों में चर्चाएं है कि पुलिस प्रशासन कार्यवाही करती है या लीपापोती कर मामले को दबा देती है।
वायरल वीडियो :