मुख्य समाचार
मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस।
सोन प्रभात न्यूज डेस्क
रविवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में कार्डियक अरेस्ट पड़ने से उनका देहांत हो गया।
आपको बताते चलें कि रायबरेली जिले के मूल निवासी मशहूर शायर राना को वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। “मां” पर लिखी अपनी रचनाओं से शायर राना ने देश-विदेश में खूब ख्याति अर्जित किया। उन्होंने देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाते हुए भविष्य में सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं करने की बात कही थी ।
लगभग एक साल बाद उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार भी लौटा दिया था।