मकर संक्रांति पर लाइ, तिलवा के साथ अयोध्या धाम श्रीराम लला पूजीत अक्षत आमंत्रण पत्र पहुंचा मुसहर बस्ती।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक, संघ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या धाम में बना रहे श्रीराम लला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्र चरण पादुका भगवान के अनन्य भक्त शोषित वंचित मुसहर पहुंचा तो बस्ती की भीड़ इकट्ठी हो गई |
मकर संक्रांति का पावन पर मुसहर जाति के लोगों तक लाइ व तिलवा, गुड के साथ जब भगवान श्रीराम लला का भव्य गर्भ गृह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक अमरनाथ, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक रितेश, नगर कार्यवाह रितेश जौहरी, कृष्ण देव, निमेष कसेरा जब लेकर उनके दरवाजे पहुंचे तो मानो खुशियों का ठिकाना नहीं था।
गुजरे दिनों का रामरथ यात्रा में ” राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे ” का दृश्य मानो अब सैकड़ो वर्षों की तपस्या और कानूनी अड़चन के बाद समाप्त होकर भव्य अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लला का विश्व प्रसिद्ध मंदिर 22 जनवरी को स्थापित होना हिंदू खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं l उसी की कड़ी विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में मुसहर बस्ती आमंत्रण पत्र पहुंचा | मानों धन्य हुआ मुसाहर बस्ती।