कल से खुलेंगे अस्पताल- आम आदमी के लिए अस्पताल में ओपीडी सेवा कल से बहाल

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर शासन के निर्देश पर बंद थे सभी अस्पताल
दुद्धी,सोनभद्र-शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अनलॉक जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम मरीजों के लिए ओपीडी सेवा कल से प्रारंभ हो जाएगी।इस आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल ने दी है।
अब मरीजों को उपचार के लिए अप्रशिक्षित चिकित्सकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।सरकारी अस्पताल वैश्विक महामारी कोरोना में संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर पूरे प्रदेश में बंद किया गया था परंतु अनलॉक जिले की घोषणा शासन द्वारा मिलने के साथ ही मरीजों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक उपचार के लिए ओपीडी सेवा,ओ टी, और इमरजेंसी आदि सेवाएं मरीजों के लिए पूर्व की भांति सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगी।
ओपीडी सेवा कल से प्रारंभ होने को लेकर आम लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे और मनमाना शोषण ” आपदा को अवसर में बदलने का कार्य ” प्राइवेट अस्पताल के लोग धड़ल्ले से कर रहे थे और मरीजों का शोषण जमकर किया जा रहा था।
अब सरकारी अस्पताल खुल जाने से आदिवासी बहुल क्षेत्र के गरीब जनता को सस्ते दर पर चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगा l