साकार फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता एवम् सहयोगी गण कर रहे लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा

सुरेश गुप्त ‘ग्वलियरी’-विंध्यनगर(सोनप्रभात)
- अस्पताल,बस स्टैंड,निर्धन बस्ती,ट्रॉमा सेंटर,पुलिस सेवा केंद्र, सड़क पर कोविड के प्रति सचेष्ट करते हुए,एवम जरूरत मंदो को मास्क सेनेटाइजर,राशन,भोजन ,काढ़ा,औषधि बांटते हुए मिल जायेंगे साकार फाउंडेशन के कार्यकर्ता व सहयोगी गण
- लगन, समर्पण ,निश्वार्थ सेवा भावना से कार्य करते हुए, समाज सेवा में एक विशिष्ठ स्थान बना चुका इस संस्था का सेवा कार्य आज भी अनवरत रूप से चल रहा है
सोनप्रभात -साकार फाउंडेशन की अध्यक्षा श्री मति आरती बंसल ने बताया यह सेवा कार्य उन्हें ईश्वर की पूजा के समान ही लगता है ,मैने निजी तौर पर भी दर्द खेला है अत किसी का दर्द देखकर में विचलित हो उठती हूं और इसी जज्बे से मैं और मेरे सहयोगी सेवा कार्य में लगे रहते हैं इससे मुझे आत्म संतुष्टि मिलती हैै।
एक ताजा घटना का जिक्र करते हुए उनके सहयोगी भावेश मिश्रा ने बताया शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती छत्तीसगढ़ से प्रसव हेतु आई निर्धन व असहाय महिला तथा उसके साथ आई बुजुर्ग को प्रसव पश्चात सुरक्षित रूप से घर भेजने हेतु आर्थिक सहयोग तथा एंबुलेंस द्वारा घर भेजने की व्यवस्था साकार द्वारा उपलब्ध कराई गई।
इनके इस सेवा कार्य में राकेश गोयल,अनुराग बंसल,कमलेश सोनी,भावेश मिश्रा,नितिन द्विवेदी,अमित अग्रवाल द्विवेदी व आदि समाज सेवी पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।