अन्यक्राइममुख्य समाचार
सराहनीय पहल – कोतवाली दुद्धी के पहल पर नगर पंचायत दुद्धी ने एनएच 39 पर जलकर राख पड़े ट्रक को सड़क से हटवाया

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीड़र में पशु आहार से लदी ट्रक धू-धू कर गत दिनों पूर्व जल पड़ी थी मलबा वहीं सड़क पर कई दिनों से पड़ा था जो भयंकर हादसे की दावत दे रहा था, मीडिया द्वारा ध्यानाकर्षण पुलिस प्रशासन का इस
संदर्भ में कराया गया l जिस पर मोटर मालिक एवं नगर पंचायत की शानदार पहल पर जेसीबी के सहारे ट्रक को सड़क से किनारे हटाया गया l जिसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा नगर वासियों ने किया है , और कोतवाल प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह एवं नगर पंचायत दुद्धी के प्रति आभार जताया है l इस मौके पर नगर पंचायत कर्मचारी एवं मोटर मालिक मौके पर मौजूद रहे l
