शर्मनाक -15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम बीडर लैंपस पर नहीं फहरा तिरंगा-सुरेशचंद्र प्रसाद प्रधान बीडर।

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 माननीय मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र संज्ञान लें व जांच उपरांत कठोर कार्यवाही की मांग।
- 👉 उपेक्षा के कारण भूत बंगला बना लैंपस बीडर।
- 👉 ग्रामीण की मानें तो 16 वर्षों से बन्द है।
दुद्धी,सोनभद्र – एक ओर जहां आजादी का 75 वां वर्षगांठ धूमधाम से उल्लास पूर्वक पूरे देश में मनाया जा रहा है, वही ग्राम पंचायत बीडर स्थित लैंपस सिर्फ चुनाव के समय लोगों को याद रहता है।
हर विभाग का कायाकल्प हो गया है परंतु शासन द्वारा विगत कई वर्षों में लाखों करोड़ों रुपए बिल्डिंग मरम्मत रंग रोगन आदि के नाम पर शासन द्वारा खर्च किया गया परंतु रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पड़ोस में रह रहे शिलवंती देवी की माने तो 16 वर्षों से किसी का कोई अता पता नहीं है। 2-3 वर्ष पूर्व झंडारोहण किया गया था, परंतु उसके बाद से बिल्डिंग शो पीस बना हुआ है।
अगर बिल्डिंग में ताला तोड़कर अंदर घुसा जाए तो ना जाने 16 वर्षों में कितने जीव जंतु भवन में उत्पन्न हो गए होंगे। भ्रष्ट लोगों का चारागाह बना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अशिक्षित, गरीब , शोषित वंचित लोगों के अधिकारों का खुलेआम हनन किया जा रहा है, संवैधानिक मूल भावना की आत्मा को खुलेआम ठेस पहुंचाई जा रही है। सरकार की मंशा के विपरीत रसूखदार लोगों के द्वारा कार्य किया जा रहा और कर्मचारी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मौके पर भवन तबेले में तब्दील था और दरवाजे खिड़की और छत कई जगह टूटे हुए थे।
मीडिया की पड़ताल में जब ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि निर्माण का पैसा आया था, जिसका बंदरबांट जमकर किया गया है।
वर्तमान लैंपस सचिव अधिकारियों के मैनेज में मशगूल हैं। अधिकारी सिर्फ चुनाव कराने के समय दिखाई देते हैं।
लैंपस के उपेक्षा की कई बार लिखित शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा की गई, परंतु नहीं हुआ कोई समाधान। देश का राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुआ झंडारोहण, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र संज्ञान ले और गैर विभागीय उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर जांच कराकर मामला पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई करें। राष्ट्रीय महापर्व के दिन झंडारोहण ना किया जाना अपने कर्तव्यों के प्रति जान बूझकर किया गया घोर अपराध है।