gtag('config', 'UA-178504858-1'); पुनर्वास बस्ती में राख डम्फर फिर हुआ खराब, सड़क पर लगा भीषण जाम। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पुनर्वास बस्ती में राख डम्फर फिर हुआ खराब, सड़क पर लगा भीषण जाम।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्ता / सोन प्रभात

बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बैढन बाईपास में मंगलवार को ओवरलोड़ राख लदा हाईवा खराब हो जाने से सड़क के दोनो तरफ भीषण लम्बा जाम लग गया इससे पुनर्वास प्रथम के बस्ती सहित आस पास के लोगो को आवागमन के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।आए दिन ओवरलोड़ राख वाहनों के खराब होने से विस्थापित बस्ती के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एंव एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन से ठोस कदम उठाए जाने की मांग किया है।आयेदिन जाम की समस्या को लेकर विस्थापित ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है।ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता ने बताया की सिरसोती बीजपुर पुनर्वास प्रथम बाई पास की सिंगल लेन सड़क होने की वजह से ओवरलोड़ राख की ट्रके आए दिन खराब हो रही हैं बेपरवाह राख संचालन से उड़ रही राख और धूल के गुबार पुनर्वास बस्ती के रहवासियों के घरों में भर रहा हैं जिससे प्रदूषण के मुसीबत से लोगों को सामना करना पड़ रहा हैं।इसबाबत बाबत पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने पूर्व में धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन संबंधित विभाग इस समस्या के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया।


बताया जा रहा हैं कि स्थानीय परियोजना द्वारा कंक्रीट की सिंगल लेन सड़क बनाई गई हैं जो जहातहां बीच बीच में छोड़ दिए जाने से गढ्ढे में तब्दील हो गयी है जिससे धूल का गुब्बार और ट्रको का खराब होना आम बात हो गई है यही हालत रेणुकोट बीजपुर मार्ग पर है जो बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर सड़क उखने और सड़क में गढ्ढे के कारण 25 किलोमीटर में राख और धूल की परत जमती जा रही है और टायर से उड़ रही राख सड़क की पटरियों पर आबाद रहवासियों के लिए प्रदूषण से मुसीबत बनी हुई है।बरिष्ठ प्रबंधक राख निस्तारण एनटीपीसी रिहंद अमित धीमान ने कहा मैं साइट पर ही हूँ पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लिया गया है जल्द समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close