मुख्य समाचारशिक्षा
सोनभद्र : चौथी में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा,मामला पुलिस अधीक्षक तक।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
सोनभद्र में एक महिला शिक्षिका को अभिभावक द्वारा मारने पीटने का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया। जनपद सोनभद्र थाना ओबरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम सेक्टर 9 में 4 में पढ़ने वाले राजेंद्र केशरी के 9 वर्षीय बच्चे को राकेश टीचर ने पटक कर डंडे(पाईप) से पीटा बच्चे की स्थिति काफी खराब देखकर परिजन काफ़ी परेशान हुए।

इस मामले में पिता द्वारा पुलिस व शिक्षा विभाग को ऑनलाइन लिखित सूचना दे दिया गया है।सम्बंधित मामले में तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने ओबरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है।