राजकीय आईटीआई में 105 महिला प्रशिक्षार्थियों का हुआ कैम्पस सलेक्शन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी|राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ,दुद्धी में नवनियुक्त प्रधानाचार्य के द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों ( महिला)को सेवनियोजित किये जाने हेतु किये गए प्रयासों के अंतर्गत आज राजकीय आईटीआई दुद्धी में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों ( महिला) हेतु कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
इस कैम्पस साक्षात्कार का लाभ उठाते हुए संस्थान में कुल 105 अभ्यर्थी उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग किये जिसमें से जिंदल पॉली फ़िल्म लिमिटेड ( जिंदल ग्रुप)कंपनी नासिक महाराष्ट्र के द्वारा कुल 31 अभ्यर्थियों को सेवनियोजित किये जाने हेतु चयन किया गया है|इस मौके पर आईटीआई के शिक्षक विनोद यादव के साथ अन्य स्टॉफगण मौजूद रहें|