रास्ते के विवाद को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार/ सोन प्रभात
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी के धनबहवा टोला में रास्ते के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से एक युवक ने हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। मामले की सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच मे जुट गयी है। बभनी के धनबहवा टोला निवासी 28 वर्षीय प्रदीप प्रजापति पुत्र स्व बन्धु के घर के पास रास्ते के विवाद को लेकर धारदार हथियार से पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

जिससे गर्दन मे गम्भीर चोट आयी है। प्रदीप ने मामले की सुचना बभनी पुलिस को लिखित देकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मे दीपक रौनियार निवासी धनबहवा टोला के विरूद्ध पुलिस ने 323, 324, 504, 506 मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
