gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी रामलीला खेल मैदान नागपंचमी अखाड़े पर पहलवानों का उमड़ा जनसमूह जय श्री राम, हर हर महादेव के गूंजे नारे - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासखेलमुख्य समाचार

दुद्धी रामलीला खेल मैदान नागपंचमी अखाड़े पर पहलवानों का उमड़ा जनसमूह जय श्री राम, हर हर महादेव के गूंजे नारे

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान पर नाग पंचमी के पावन अवसर पर वर्षों से परंपरागत दंगल कुश्ती का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के तत्वाधान इस वर्ष भी प्रतिपादित कराया गया l दुद्धी तहसील परिक्षेत्र सहित विभिन्न प्रान्त व ग्रामीण अंचल से दंगल कुश्ती में भाग्य आजमाने वाले पहलवानों का दोपहर से ही जमावड़ा लगा रहा l दुद्धी का दंगल कुश्ती ऐतिहासिक होने के कारण कई नामी गिरामी पहलवान भी दंगल में शिरकत करने आते हैं l गर्मी और उमस के बीच एक दूसरे के पठखनी देने में सगोबांध छत्तीसगढ़ से अनूप कुमार, खजूरी से अंकित गुप्ता, रेणुकूट आदि से ओम प्रकाश यादव,व परमहंस सहित विभिन्न क्षेत्र के दर्जनों पहलवानों ने दंगल में दांवपेच का विशेष प्रदर्शन कर पठखनी देने के लिए जीतोड़ मेहनत किया l कई पहलवानों को सफलता मिली और अखाड़े की पुट्ठे में प्रतिद्वंदी पहलवानों को मिट्टी लगाकर चित अर्थात विजय श्री हासिल किया l दंगल कुश्ती अखाड़े के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक अमरनाथ जी व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह रहे l उधर दंगल कुश्ती कार्यक्रम का संपादन जय बजरंग अखाड़ा समिति संरक्षक रामलोचन तिवारी एडवोकेट, अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे l जबकि दंगल कुश्ती पहलवानों के निर्णय की भूमिका में धीरेंद्र कुमार अग्रहरी,व राकेश कुमार जयसवाल रहें l दंगल कुश्ती कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति से पूजा अर्चना उपरांत प्रारंभ हुआ l संचालन दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट द्वारा किया गया l इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ हजारों की उमड़ी रही l सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा मुस्तैदी से थाना प्रभारी कोतवाली दुद्धी नागेश कुमार सिंह रघुवंशी कस्बा प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के तहत मौजूद रहे l

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close